शान्त समभाव-सन्त तुकाराम, Tukaram Ji कहानी

 निश्चल प्रवृत्ति

सन्त तुकाराम जी से उनकी पत्नी ने कहा कि वह जा कर खेत से कुछ गन्ने तोड़ कर ले आए, संत तुकाराम चले गए, पहले तो एक गठरी बनाई, वापस लौटते समय जिन भी जनों ने गन्ने मांगे, सबको बांटते हुए घर की ओर जा रहे थे, एक-एक कर गठरी खाली होती गई, यहां तक कि केवल एक गन्ना बचा, पति के इस सन्त प्रवृत्ति से परिचित उनकी पत्नी जीजीबाई क्रोध से भर उठी, उसी से उनके पीठ पर दे मारा, इससे गन्ने के दो टुकड़े हुए, सन्त तुकाराम जी ने उसी निश्चल भाव से कहा "लो सहज ही बंट गया, एक टुकड़ा तुम खाओ, एक टुकड़ा मैं खाता हूँ।"


अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए उस लिंक में क्लिक करें

टिप्पणियाँ